धनबाद(DHANBAD): उत्तर मध्य रेल के रूमा-चंदारी रेलखंड के मध्य थर्ड लाईन की कमीशनिंग को देखते हुए एनआई कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में कुछ बदलाव किया गया है.
मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेनें
दिनांक 12.04.2023 को हावड़ा से खुलने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते जाएगी,दिनांक 12.04.2023 को सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते चलेगी. दिनांक 12.04.2023 को बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अछनेरा-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मनिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
दिनांक 12.04.2023 को अलीपुरद्वार जं. से खुलने वाली 15483 अलीपुरद्वार जं.-दिल्ली एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जं. से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
दिनांक 12.04.2023 को टाटा से खुलने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी. दिनांक 12.04.2023 को हावड़ा से खुलने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.दिनांक 12.04.2023 को पुरी से खुलने वाली 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी ,दिनांक 13.04.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी. दिनांक 13.04.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. दिनांक 13.04.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12488 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
दिनांक 13.04.2023 को दिल्ली से खुलने वाली 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार जं. एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी ,दिनांक 12.04.2023 को अहमदाबाद से खुलने वाली 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 13.04.2023 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सरसौल के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी,गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 13.04.2023 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सरसौल के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी,गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13.04.2023 को टुंडला और चाकेरी के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी
गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस 13.04.2023 को टुंडला और चाकेरी के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ,गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 13.04.2023 को टुंडला और चंदारी के मध्य 75 मिनट नियंत्रित कर चलेगी. गाड़ी संख्या 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 13.04.2023 को प्रयागराज छिवकी और सुरसौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो