देवघर (DEOGHAR): केंद्र सरकार के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम को डिजिटल और पेपरलेस बनाने का बीड़ा अभिकर्ताओं ने उठाया है. इसके लिए CLIAWS(CHIEF LIFE INSURANCE ADVISOR WELFARE ASSOCIATION) द्वारा train the trainer का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन देश भर में किया जा रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर डिवीजन का शिविर देवघर में आयोजित हुई.
lic के विकास में clia का अहम योगदान
एजेंट यानी अभिकर्ता पर ही lic टिका हुआ है.इन्ही अभिकर्ताओं का एक श्रेणी chief life insurence advisor का होता है. इनके अंदर में कई एजेंट काम करते है. इन्ही clia को डिजिटल और पेपरलेस lic को बनाने के लिए देश भर में वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज देवघर के एक निजी सभागार में भागलपुर डिवीजन अंतर्गत clia की प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस शिविर में lic के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित संगठन के कई अधिकारी द्वारा मौजूद एडवाइजरों को प्रशिक्षित किया गया.
मौके पर बोलते हुए cliaws के चेयरमैन कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि lic को आगे बढ़ाने के लिए एसोसिएशन द्वारा चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इन्होंने बताया कि निगम के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर सभी काम कर रहे हैं. इनके द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में lic पूर्ण रूप से डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगा.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा