धनबाद(DHANBAD) : रेल हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. धनबाद पहुंची सूचना के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फिर ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे हावड़ा के नालपुर में शालीमार-सिकंदराबाद वीकली स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई. सूचना के मुताबिक ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरे है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कुछ को मामूली चोटे आई है. घटना की सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डब्बे से यात्रियों को निकाला गया. रेलवे का दावा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
केवल दो-चार लोगों को मामूली चोटें आई है. तीन कोचों में एक पार्सल वैन और दो डब्बे शामिल है. ट्रेन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. रेलवे के मुताबिक किसी को इस घटना में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिला है. केवल एक से दो यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है. जानकारी के मुताबिक कुल 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए है. दरअसल, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त डाउन ट्रेन सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन धीमी गति पर थी. इस कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो