पलामू (PALAMU): उंटारी रोड प्रखंड में बालू माफियाओं की ओर से की गई खतरनाक हरकत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीडीओ श्रवण कुमार भगत को रौंदने की कोशिश करने वाला ट्रैक्टर पुलिस ने गढ़वा जिले के मंझिआंव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.
पलामू पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही उस ट्रैक्टर की पहचान और लोकेशन की खोज की जा रही थी. तकनीकी जांच और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मंझिआंव इलाके में छापेमारी की गई, जिसके दौरान ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया. हालांकि, ट्रैक्टर मालिक और चालक अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
बताया गया कि बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने सोमवार देर रात शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे बालू लदे ट्रैक्टर की जांच कर रहे थे, तभी चालक ने उन्हें रौंदने की कोशिश की. इस घटना के बाद उंटारी रोड थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.
थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है. बीडीओ के सत्यापन के बाद इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में बालू माफिया गिरोह की भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू खनन और परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
