दुमका: सावन का पावन महीना चल रहा है और यह महीना शिव उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है. तभी तो देवघर और बासुकीनाथ में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेरा का आयोजन किया जाता है, जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करते हैं.
बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन का ट्रैक डूबा पानी में
कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की तैयारी महीनों पूर्व शुरू हो जाती है. वहीं बेहतर आवागमन की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा भी मेला स्पेशल कई ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की बनाबट प्रत्येक वर्ष तैयारी पर सवाल खड़े कर देता है. थोड़ी सी बारिश में भी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन जलमग्न हो जाता है. शुक्रवार को एक बार फिर वही नजारा देखने को मिला.
कई ट्रेनों को किया गया रद्द
दरअसल गुरुवार देर रात से दुमका जिला में मानसून जम कर बरस रहा है. जहां वर्षा के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया, पूरा ट्रैक पानी मे डूब गया. नतीजा घंटो इस ट्रैक पर रेल सेवा बाधित रहने के बाद रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी गई. दुमका और देवघर के लिए ट्रेन रद्द होने से कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि बासुकीनाथ में जलार्पण के बाद श्रद्धालु ट्रैन से जसीडीह स्टेशन पहुँचते हैं और वहां से अपने गंतव्य स्थल के लिए ट्रेन पकड़ते है. समाचार प्रेषित किये जाने तक ट्रैक से पानी निकल चुका है, लेकिन तब तक कई ट्रेनों को रद्द किए जाने की घोषणा की जा चुकी थी.
हर साल होती है यह समस्या
जानकारों का मनाना है कि बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन परिसर से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस वजह से यह नजारा देखने को मिलता है. थोड़ी सी बारिश में ही पूरा ट्रैक पानी मे डूब जाता है. वहीं जब तक पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक परेशानी बरकरार रहेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा