रांची(RANCHI): झारखंड में संगठित गिरोह के खात्मे को लेकर झारखंड पुलिस और ATS ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लगातार विभिन्न गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. 16 जुलाई से 24 जुलाई के बीच 109 स्थानों पर छापेमारी की गई है. इसमें 80 लोगों की पहचान की गई, 45 सदिग्ध से पूछताछ किया है. वहीं 36 को बांड डाउन कराया गया है. साथ ही 10 फरार अभियुक्त को जेल भेजा गया है.
बता दे कि पिछले दिनों अमन साहू गैंग के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी को गोली मार दी थी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी से लेकर सूबे के मुखिया हेमंच सोरेन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था. आईजी अमोल होमकर ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर डीजीपे के मार्गदर्शन में झारखंड में संगठित गिरोह के खात्मे का टास्क एटीएस और सीआईडी को दिया गया है. झारखंड में चल रहे गिरोह का पूरी तरह के खात्मे को लेकर कार्रवाई चल रही है. गिरोह के लोग जेल के अंदर या बाहर रह कर वारदात को अंजाम दे रहे है. वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
गिरोह की तैयार की गई सूची
झारखंड में संचालित गिरोह की एक सूची तैयार की गई है. इस गिरोह के आश्रय से लेकर आर्थिक मदद सभी चीजों पर लगाम लगाया जा रहा है. अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, कालू लाम्बा समेत कई गिरोह है. जिसके पलामू, धनबाद, हजारीबाग, रांची, रामगढ़,लातेहार के ठिकानों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 80 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिसमें 45 सदिग्ध से पूछताछ की गई. इसमें 36 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है. साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में चंदन साव, वारिश अंसारी और सोनू कुमार के पास से1 रिवल्वर, 1 देशी पिस्टल, 77.65 MM ज़िंदा कारतूस, 7 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया गया है. सिदार्थ उर्फ बॉबी साव, राजन कुमार से 4 पिस्टल, 7 कारतूस, 2 मैगजीन, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी अमन साहू के गुर्गे है. इनके अलावा एजाज अंसारी, मिंकू खान से नगद 49 लाख 83 हजार बरामद किए गए. साथ ही 1 स्कोर्पियो भी जब्त की है. गिरफ्तार अपराधी अमन श्रीवास्तव गैंग का गुर्गा है. इसके अलावा कालू लाम्बा गैंग के रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, अभिषेक मलिक, शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
गैंग के सफाया तक जारी रहेगी कार्रवाई
झारखंड पुलिस का साफ कहना है कि जबतक पूरे गैंग का सफाया नहीं कर दिया जाता. तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी. एटीएस का साफ कहना है कि आपराधिक गिरोह के सदस्य और उन्हें पनाह देने वाले लोगों पर सख्ती से निबटेगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
