टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी समेत आठ आरोपित गुरुवार दस साल पुराने एक मामले में बरी हो गए. एसडीजेएम जितेंद्र राम की अदालत में पेशी हुई, जिसमे अदालत ने समझौता के आधार पर सभी को बरी कर दिया. दरअसल, एक महिला ने 24 नवंबर 2013 को मंत्री पर मारपीट करने घर खाली करने का प्रयास और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर केस चल रहा था.
मंत्री समेत आठ लोग कोर्ट में पेश
दरअसल, राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी समेत आठ आरोपित एसडीजेएम जितेंद्र राम की अदालत में पेश हुए थे. मंत्री के वकील अखलाख उर्फ पप्पू खां ने बताया कि मधुपुर की शांति देवी नामक महिला ने 24 नवंबर 13 को मंत्री पर मारपीट करने, घर खाली करने की कोशिश और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था. इस केस को एमपी एमएलए की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया.
गवाही के बाद महिला ने मंत्री पर मारपीट कर मोबाइल छीन लेने की बात कही. बयान होने के बाद दोनों पक्ष में आपस में बात समझौता कर लिया गया. चूंकि मामला अदालत में पहुंच चुका था, इसलिए अदालत ने पहले 12 जनवरी को आरोपित पक्ष को बुलाकर बयान दर्ज किया. अदालत ने पूर्व में हुए समझौता के आधार पर मंत्री समेत सभी आरोपितों को बरी कर दिया.