धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में बरसात कई परेशानियों को लेकर आती है. इन्हीं परेशानियों में गोफ बनने की घटनाएं भी शामिल है. मानसून की शुरुआत हो गई है, अब इसके साथ ही कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में गोफ बनने की घटनाएं बढ़ेंगी , गोधर छह नंबर पंखा घर के समीप मंगलवार को तेज आवाज के साथ जमीन फट गई और 40 फीट आकार का गोफ बन गया.
गोफ से हो रहा गैस का रिसाव
इस गोफ से गैस रिसाव हो रहा है. गोधर धनबाद शहर से बहुत ही नजदीक है. इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. जैसे-जैसे बरसात की रफ्तार बढ़ेगी,गोफ बनने की घटनाएं तेज होती जाएंगी. पानी जमीन में प्रवेश करेगा और जमीन फटने लगेगी. कोलियरी इलाकों में इस तरह की घटनाएं अधिक होती है. कोयला खनन के बाद सही ढंग से बालू भराई नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं होती है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट