टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-सोमवार के दिन राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं. ये खुशी का लम्हा नवरात्र के इस पावन पर्व में उन शिक्षकों को दिया जाएगा, जो बच्चों को तालिम देकर उनका भविष्य गढ़ रहें हैं. दरअसल, राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के हाईस्कूलों में नवनियुक्त 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इसकी तैयारियां कर ली गई है.
827 शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिसमे सबसे अधिक पश्चिमी सिंहभूम में 100 शिक्षकों की नियुक्ति दी जाएगी. इसके बाद गिरिडीह में 74, चतरा में 61, दुमका और पूर्वी सिंहभूम में 52-52, सरायकेला में 40, गोड्डा में 39, रामगढ़ और हजारीबाग में 35-35 टीचर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. झारखंड में मुख्यमंत्री सोरेन लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मई में 3469 हाईस्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था.
ऑनलाइन एजेकुशन के लिए ‘जे गुरुजी ऐप’
टीचर्स को तो ज्वाइनिंग लेटर बांटकर सौगात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो देंगे ही, इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भविष्य को और कैसे उज्जल बनाया जाए, ताकि इस ऑनलाइन के जमाने में उन्हें घर में भी शिक्षा मिले. इसे लेकर मुख्यमंत्री सोरेन ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए जे गुरुजी ऐप का लांच करेंगे. इस एप मे ऐसी सुविधी दी गई है कि छात्रों को एक क्लिक पर किताब से लेकर टेस्ट सीरीज और सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इस एप में लॉगइन करने के लिए विद्यार्थियों को स्टूडेंट आईडी दी जाएगी. इसकी मदद से छात्र कभी भी ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं. जिसकी मॉनिटरीग टीचर्स करेंगे. ये पूरी तरह से छात्रों के लिए एक सरल एप होगा, जिससे उन्हें पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस एप के जरिए सरकार के मकसद गरीब बच्चों को सबल बनाने के साथ-साथ हाईटेक एजुकेशन भी प्रोवाइड करना है. ताकि जमाने के साथ गांव औऱ दूर दराज के बच्चे भी पढ़ सके. सोरेन सरकार की इस पहले से छात्रों में काफी खुशी है कि ऑनलाइन एजुकेशन के इस एप से उन्हें पढ़ाई में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
प्ले स्टोर से ‘जे गुरुजी ऐप’ कर सकते हैं डाउनलोड
जे गरुजी एप को स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जो बिल्कुल ही आसान है. इस एप में सबसे अच्छी बात बच्चों के लिए ये होगी कि, छुट्टी के दिनों में भी इस एप के जरिए छात्र पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इस एप के बारे में बताया कि आम तौर पर सरकारी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन एप सब्सक्राइब नहीं कर पाते थे. जिस वजह से नयी टेक्नॉलिजी के साथ पढ़ाई से महरूम रह जाते थे. इस एप में ऐसे कई फीचर्स है, जिसमे वे पढ़ाई के साथ मूल्यांकन भी कर सकेंगे. आपको बता दे इसे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से छात्रों के लिए इस एप को यार किया गया है.