टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और आर्किटेक्स विनोद सिंह को ईडी ने अपने जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन, दोपहर बाद तक भी विनोद सिंह नहीं पहुंचे. उनके नही आने से एकबार फिर तरह-तरह की चर्चाए चल रही है. मालूम हो कि इससे पहले अवैध खनन मामले में साहेबगंज के डीसी भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं आए थे. अब विनोद सिंह भी नहीं पहुंचे. कल सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की पेशी है. अब सभी की नजर उन पर भी टिकी हुई है कि . आखिर मंगलवार को होने वाली पूछताछ में पिंटू आते हैं कि नहीं.
कल सीएम के प्रेस सलाहकर को ईडी ने बुलाया है
आपको बता दे तीन जनवरी को सीएम के करीबी माने जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर में ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जांच एजेंसी को मिली थी. इसी एवज में 15 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया था. मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के घर भी ईडी ने छापेमारी की थी. पिंटू ो कल यानि 16 तारीख को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है.