जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): राज्य भर में लगातार नशे के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में जमशेदपुर के युवाओं को नशे की लत लगती जा रही है . पुलिस हर मुमकिन प्रयास कर रही है , लेकिन स्थानीय लगातार वहाँ नशे का समान पहुंचा देते है जिसके कारण अधिकांश लोग नशे की गिरफ्त में आ जाते है. जमशेदपुर सुन्दरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा सुन्दरनगर पुलिस ने तीन केजी 500 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की है, गांजा का कुल क़ीमत डेढ़ लाख रूपये बताया जा रहा है, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गईं जिसके पास से यह गांजा बरामद किया गया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया की इस व्यक्ति को डिलेवरी के लिए 15 हजार रूपये मिलते थे, जिसको लेकर यह व्यक्ति इस काम को करता था, उन्होंने कहा की यह व्यक्ति पूर्व मे भी जेल जा चूका है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है, ग्रामीण एसपी ने कहा की जिसे भी नशे की सूचना है वे लोग पुलिस के एक व्हाट्सअप नंबर है उस पर सूचना दे सकते है, उस पर करवाई की जाएगी, नशा के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस हर समय तैयार है, नशा के सौदागरों को किसी क़ीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट रंजीत कुमार ओझा