रांची (RANCHI) : झारखंड में उच्च शिक्षा में नया आयाम देने के लिए छह नए पोर्टल लॉन्च किए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में छह नए पोर्टल के साथ ही रांची साइंस सिटी के इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया.
सीएम ने इन पोर्टल को किया लॉन्च
वेतन निर्धारण पोर्टल : विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के कार्य को आसान बनाने के लिए इस वेब पोर्टल को लांच किया जा रहा है.
निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पोर्टल : इस पोर्टल पर एक क्लिक पर राज्य के निजी विश्वविद्यालयों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. इसके अलावा नए निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए भी इस वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.
वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनधिकृत महाविद्यालयों को दिए जाने वाले अनुदान के लिए निर्धारित कार्य इसी पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे. इस वेब पोर्टल को अनधिकृत महाविद्यालय अनुदान पोर्टल नाम दिया गया है.
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना पोर्टल: यहां से छात्रवृत्ति योजनाओं को शामिल किया गया है. इनमें मानकी मुंडा छात्रवृत्ति, नेट/सीएसआईआर उत्तीर्ण छात्रों को फेलोशिप और रिसर्च असिस्टेंटशिप शामिल हैं.
अपरेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल: इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य में उपलब्ध अप्रेंटिसशिप नियुक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. जिसमें रजिस्ट्रेशन समेत सभी कार्यों के लिए अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया गया है.
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम: लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल भी लांच किया जाएगा. इस पोर्टल के तहत विश्वविद्यालय में ई-लर्निंग पाठ्यक्रम और फाइल ट्रैकिंग का काम किया जाएगा.
शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल मोड में ले जाने का प्रयास-सुदिव्य सोनू
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड को कार्यकुशलता की दिशा में आगे ले जाने की पहल की गई है. इन पोर्टल के शुरू होने से कागज रहित होने के साथ-साथ काम में पारदर्शिता आएगी. निजी विश्वविद्यालयों के लंबित मामलों को भी देखा जा सकेगा. नॉलेज पार्टनर सीएससी को कहा गया कि वे इन पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाने का प्रयास करें. लोगों को एक क्लिक पर जानकारी मिल सके. शिकायत निवारण की सुविधा हो. यह ज्ञान का युग है. एआई के लिए मानसिक रूप से मजबूत योद्धाओं की जरूरत है.
मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग राहुल कुमार पुरवार, मैनेजिंग डायरेक्टर-सह-सीईओ सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड संजय कुमार राकेश, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतिगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.