रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा जीत हासिल करने के बाद इंडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर से अपना नेता चुना है. 28 नवंबर को शाम चार बजे हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान इंडी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ झारखंड के तमाम नेता इस समारोह में भाग लेने पहुंच सकते हैं. साथ ही राज्य के विभिन्न ज़िलों से बड़ी संख्या में समर्थकों की भी भीड़ मोराहाबादी मैदान में देखने को मिल सकती है. जिसे लेकर झारखंड पुलिस अर्लट नजर आ रही हैं.
मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दरअसल शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी प्रशासन और अधिकारियों द्वारा शुरू हो चुकी है. लगातार कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को दखते हुए झारखंड प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. इस दौरान अधिकारियों की ओर से मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया गया, साथ ही आज उपायुक्त वरुण रंजन की ओर से बैठक कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. किसी तरह की सुरक्षा में कोई चुक न हो जिस कारण कार्यक्रम स्थल में 2 हज़ार से अधिक फ़ोर्स के साथ एसपी और डीएसपी की भी तैनाती रहेगी.