सरायकेला(SARAIKELA):झारखंड में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, जिसकी वजह से राज्य के हर जिले में भारी बारिश हो रही है. वहीं वज्रपात का भी कहर झारखंड में देखने को मिल रहा है.आज आसमानी बिजली का कहर सरायकेला जिला में देखने को मिला. जहां चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वज्रपात से दो की लोगो की मौत हो गई.
मछली को चारा खिलाने के क्रम में हुई घटना
आपको बताये कि सरायकेला में हल्की बारिश हो रही थी, इसा दौरान आसमान में बादल गर्जन होने के साथ ठनका गिरा, जिससे बोराबिंधा गांव में दो लोगो की मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक दोनो लोग चांडिल डैम जलाशय के अंदर क्रेज कल्चर के माध्यम से मछली उत्पादन करते थे.हर दिन की तरह आज भी दोनों मछली को चारा देने के लिए गये थे.वहीं चारा खिलाने के क्रम में आज दोनो के ऊपर आसमान से ठनका गिर गया.
दोनों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम
मृतकको में 60 साल के बनू टुडू और 55 साल के कालीराम बेसरा शामिल है, जो बोराबिंदा निवासी हैं.वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.घटना की सूचना मिलते ही चांडिल के समाज सेवी सुखराम हेंब्रम घटना स्थल उसके गांव पहुंचे और दोनो मृतकों के शव को निकालने में जुटे है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल