धनबाद(DHANBAD) | एक तो समूचे झारखंड में सुखाड़ की स्थिति है. धनबाद भी इसमें शामिल है. सुखाड़ के चलते खेती -किसानी प्रभावित है. किसान परेशान हैं , बारिश ना हुई और ना हो रही है. लेकिन अगर थोड़ी बहुत कभी हो भी जाती है तो दुर्घटना कर दे रही है. धनबाद के निरसा के मुगमा में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मैदान में खेल रहा था बच्चा
मृतक बच्चे के पिता दीपक कुमार के अनुसार रविवार होने के कारण उनका बच्चा अमन कुमार पास के कालीमाटी के समीप मैदान में खेलने गया था. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. वह बुरी तरह झुलस गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. भागे भागे वह घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चे लेकर धनबाद के SNMMCH पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे बच्चे को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. उसकी भी हालत गंभीर बताई जाती है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट