रांची(RANCHI): सूबे के 136 बीएड कॉलेजों में 2022-2023 के तहत फर्स्ट काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थी के नामांकन लेने की अन्तिम तिथि 26 दिसंबर तक निर्धारित थी. 1st काउन्सलिंग में 8 हज़ार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए थे, लेकिन अभी तक पांच हजार विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया. फर्स्ट काउंसलिंग से ही तीन हजार सीटें खाली रह गई हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर छात्रहित में नामांकन लेने की तिथि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई. रांची युनिवर्सिटी के बीएड सेल इंचार्ज डाक्टर राजकुमार शर्मा के मुताबिक़ अब फर्स्ट काउंसलिंग के आधार पर नमांकन लेने की अन्तिम तिथि निर्धारित की जाएगी. सेकंड काउंसलिंग की तिथि 28 दिसंबर 2022 निर्धारित थी. बता दें कि राज्य के 136 बीएड कॉलेज में कुल 13600 सीटें हैं.
B.ED कॉलेजों में फर्स्ट काउंसलिंग में तीन हज़ार सीटें खाली, जारी है नामांकन की प्रक्रिया
Published at:27 Dec 2022 06:31 PM (IST)
Tags:Jharkhand Bed Admission Counseling