☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

Jharkhand Tourism: झारखंड के ये तीन स्पॉट गर्मियों की छुट्टी के लिए है बेस्ट, आते ही कूल-कूल होगा फील,जानिए क्यों हैं खास

Jharkhand Tourism: झारखंड के ये तीन स्पॉट गर्मियों की छुट्टी के लिए है बेस्ट, आते ही कूल-कूल होगा फील,जानिए क्यों हैं खास

TNP DESK:अगर आप समर वेकेशन में इस भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं ,और किसी शांत, ठंडी और प्रकृति से भरपूर जगह की तलाश में हैं, तो झारखंड के ये तीन स्पॉट बेस्ट है.जैसे मैथन डैम, मसानजोर डैम और तिलैया डैम.यह डैम आपके लिए परफेक्ट समर डेस्टिनेशन हो सकते हैं.इन जगहों पर जाते ही आपको ठंडक का एहसास होने लगेगा. तो आइए जानें इन डेस्टिनेशन के बारे में विस्तार से .

मैथन डैम झारखंड का 'मिनी हिल स्टेशन’

प्रकृति,हरियाली पहाड़ी और जंगलों के बीच स्थित है ,यह मिनी हिल स्टेशन ’मैथन डैम.झारखंड के इस मिनी हिल स्टेशन में आने के बाद यहां की सुंदरता और आभा पर्यटकों का मन मोह लेती है. धनबाद का मैथन डैम लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. हजारों की संख्या में हर साल टूरिस्ट यहां घूमने और नेचर का आनंद लेने के लिए आते है.ऐसे में अगर आप भी झारखंड से है, और इस गर्मी छुट्टी कही घूमने का प्लान बना रहे है ,तो यह आपके लिए एक बेस्ट स्पॉट हो सकता है.

मैथन डैम की खास बातें

झारखंड में मैथन डैम घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है. यहां न सिर्फ झारखंड के लोग ही बल्कि दूसरे राज्य के लोग भी घूमने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए आते है. डैम के नाम के पीछे भी एक इतिहास है यह नाम मैथन “मां का स्थान” से लिया गया है, जिसका अर्थ है “मां कल्याणेश्वरी के लिए जगह”.बात दे इस नाम के वजह से भी इस जगह का धार्मिक महत्व बढ़ता है .झारखंड का यह खूबसूरत डैम एक झील पर बना हुआ है, जो 65 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां बोटिंग की सुविधा है,साथ ही अंडरग्राउंड पॉवर हाउस के मजे, वही मैथन वाइल्डलाइफ सेंचुरी पास में स्थित है. और सबसे अच्छी बात यह है कि यह डैम बच्चों और परिवार के लिए बेस्ट पिकनिक डेस्टिनेशन बन गया है. अगर आप यहां जाते हैं तो आपको यहां का सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा जरूर देखना चाहिए, जो बहुत ही सुकून भरा होता है. मां कल्याणेश्वरी के मंदिर में जाकर लोगों को शांति और सुख मिलता है.

मैथन डैम कैसे पहुंचे 

झारखंड का प्रसिद्ध डैम मैथन डैम धनबाद में स्थित है. रांची से मैथन डैम करीब 194 किलोमीटर की दूरी पर है. बात करे डैम के ऊंचाई की तो 165 फीट और ये झारखंड का सबसे बड़ा डैम है. यह जाने के लिए आप बस या फिर आपने निजी सवारी से भी जा सकते है.

मसानजोर डैम, 'मिनी कश्मीर' के नाम से मशहूर

झारखंड जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ राज्य, जहां अनेक सुंदर-सुंदर पर्यटक स्थल मौजूद है. वही इस जंगल और पहाड़ों के बीच कई बड़े-बड़े डैम भी मौजूद है. इसी में से एक मिनी कश्मीर' के नाम से मशहूर "मसानजोर डैम"भी है ,जो लोगों अपनी सुंदरता से अपनी ओर आकर्षित करता हैं. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं ,जहां लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुकून के कुछ पल बिताने के लिए इससे एक बेस्ट डेस्टिनेशन मानते है . अगर आप भी झारखंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो झारखंड का यह मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर मसानजोर डैम अपने लिस्ट में जरूर शामिल करे.यह डैम के चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ नज़ारा फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अगर आपको भी फोटोग्राफी करना पसंद है और आप भी यादों को कैमरे में कैद करने के शौकीन है तो एक बार यह जगह जरूर विजिट करे.

मसानजोर डैम की खास बातें

मसानजोर डैम एक खूबसूरत और हरियाली से भरपूर पिकनिक स्पॉट है, जो मयूराक्षी नदी पर बना हुआ है. यह डैम झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जगह जैसे तारापीठ और रामपुरहाट से भी जुड़ा हुआ है.मसानजोर डैम लगभग 16650 एकड़ में फैला हुआ काफी सुंदर डैम है. अगर इस डैम के सबसे खूबसूरत चीज की बात करे तो वो है, यहां का सूर्यास्त का नजारा जो देखने में काफी सुंदर होता है और आपके मन को मोह लेता है. अगर आप कभी भी इस जगह पर घूमने गए तो वहां का सूर्यास्त का नजारा जरूर देखें. यहां पर आप वोटिंग का आनंद ले सकते हैं.वही इस डैम को बनाने का कारण सिंचाई और बिजली उत्पादन करना था.

मसानजोर डैम कैसे पहुंचे 

मसानजोर डैम पहुंचने के लिए झारखंड झारखंड के दुमका जिला से 31 किलोमीटर दूर है,और रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर है . तो ऐसे में आप यहां बस ट्रेन या फिर अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं. बता दे मसानजोर डैम चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है जहां जाते ही आपको ठंडक और शांति महसूस होने लगती है.

तिलैया डैम झारखंड का सबसे खूबसूरत स्पॉट्स में से एक

झारखंड के कोडरमा जिले में प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के बीच झारखंड का सबसे खूबसूरत स्पॉट तिलैया डैम स्थित है . यह जगह अपने शांत वातावरण और ठंडक के लिए जाना जाता है. बता दे यह डैम बराकर नदी पर बना है और झारखंड का पहला बहुउद्देश्यीय डैम है.तिलैया डैम को 1953 में दामोदर वैली कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया था. बीते कई सालों से पर्यटकों का तिलैया डैम फेवरेट स्पॉट बन चुका है. जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी झारखंड से और अब तक यह डैम नहीं घूमे हैं तो तो अगला ट्रिप यही का बनाएं.

तिलैया डैम की खास बातें

यहां की प्राकृतिक सुंदरता, चारों ओर फैली हरियाली, शांत वातावरण और पहाड़ियों का दृश्य मन को मोह लेता है.बीते कई वर्षों से स्थानीय लोग और पर्यटक यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं. यहां आप बोटिंग, कयाकिंग, और स्पीड बोट राइड का भी आनंद ले सकते है. इसके अलावा यहां से कोडरमा हिल स्टेशन लगभग 30 किमी दूर है, यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट प्लेस है.साथ ही डैम से लगभग 10 किमी दूर स्थित यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

तिलैया डैम कैसे पहुंचे 

यहां सबसे सामने रेलवे स्टेशन कोडरमा जंक्शन है, जो डैम से लगभग 20 किमी दूर है.वहां से ऑटो रिक्शा या टैक्सी लेकर आप डैम तक पहुंच सकते है.वही हजारीबाग से डैम की दूरी लगभग 56 किमी है तो आप यहां से बस या फिर अपने निजी वाहन से भी आ सकते है.

Published at:15 May 2025 09:32 AM (IST)
Tags:Jharkhand Jharkhand Tour and Travel Tour and travel Perfect destination for summer vacation Jharkhand 3 coolest placeJharkhand tourism Maithon DamMassanjore DamTilaiya DamJharkhand best picnic spot
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.