रांची : झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को कैबिनेट की पहली बैठक की. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 और 6 फरवरी को विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उसी दिन सत्तारुढ़ पार्टी अपना फ्लोर टेस्ट करेगी. राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. दूसरे दिन अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड की चंपई सोरेन सरकार 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी.
सीएम चंपई ने की हेमंत सोरेन की तारीफ
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आपके माध्यम से हम अपनी बातों को राज्य की जनता तक पहुंचाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चार साल में राज्य के हित में जो काम किए हैं उसे हम आगे बढ़ाएंगे. हेमंत सोरेन ने कोरोना काल में सूझबूझ के साथ बेहतर ढंग से सरकार चलाई. यहां के आदिवासियों की बुनियादी सवाल को उन्होंने मजबूती से उठाया और इस पर काम किया.
जनहित में करेंगे काम
सीएम चंपई ने कहा कि ये सरकार ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक की विकास योजनाओं पर काम करेगी. हम उन योजनाओं और काम को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे ताकि दोनों क्षेत्र और हर वर्ग को लाभ मिले. सभी क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए जनहित में काम करेंगे.
राज्य के 12वें मुख्यमंत्री हैं चंपई सोरेन
राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में चंपई सोरेन को पद की शपथ ग्रहण कराई. चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के मंत्रियों के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया और इस अवसर पर झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.आदिवासी नेता चंपई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री हैं. वह झारखंड के कोल्हान क्षेत्र से छठे मुख्यमंत्री हैं. कोल्हान क्षेत्र में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं.चंपई सोरेन को राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नियुक्त किया था.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर