सिमडेगा(SIMDEGA): जिले के कोलेबिरा कसरत क्लब के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता झारखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2022 में 3 स्वर्ण और 3 रजत जीता है. बता दें कि यह प्रतियोगिता हरमू रोड रांची स्थित दिगंबर जैन भवन में आयोजित की गई थी. जिसमें राज्य के कई जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें कोलेबिरा कसरत क्लब प्रोपराइटर राहुल कुमार ने 105 किलोग्राम फुल पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक वह बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.
पहली बार कसरत क्लब के खिलाड़ियों ने लिया था भाग
वहीं, इसी क्लब के खिलाड़ी अकरम अहमद ने 93 केजी भार वर्ग में फुल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड डेड लिफ्ट में सिल्वर इसके अलावा प्रभाकर कुमार 77 केजी किलोग्राम वर्ग में फुल पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता किया है. वहीं, राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पहली बार कसरत क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस चैंपियनशिप में कसरत क्लब के खिलाड़ी ओमप्रकाश, रामदेव,पप्पू कुमार, फैज अहमद ने भी भाग लिया था.
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाना लक्ष्य
गौरतलब है कि सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड निवासी राहुल कुमार थाईलैंड में स्वर्ण पदक विजेता के द्वारा नक्सल प्रभावित सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को ताकत के खेल पावर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनके द्वारा अत्याधुनिक जिम खोला गया है. जिसमें वे स्वयं के अलावा अन्य खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. उनका लक्ष्य अधिक भार वर्ग उठाकर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इस खेल में जुझारूपन खिलाड़ी को सफलता दिलाता है. वहीं, इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाना उनका सपना है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा