बोकारो (BOKARO) : झारखंड के बोकारो जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप वन की है. घटना के बाद तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल में लाया गया है. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बाथरूम में टुल्लू पंप से पानी निकाल कर घर वाले काम कर रहे थे, इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मां-बेटी और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक को जब घर से चिल्लाने की आवाज आई. तब अंदर जाकर देखा तो तीनों करंट की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद किसी भी तरह से लाइन को काटकर सभी को छुड़ाया गया. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. कहा कि एक ही परिवार के तीन लोगों का उजड़ जाना किसी बड़े से सदमे से कम नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की अपील की है.
मृतक महिला कि पहचान सुलेखा देवी के रूप में की गई है. वहीं बेटी की पहचान करिश्मा और भांजा सौरभ कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक पहले महिला बिजली करंट की चपेट में आई. तो उसे बेटी बचाने गई जब बेटी संपर्क में आ गई तो भांजे ने दोनों को बचाने का काम किया और वह भी इसके चपेट में आ गया.
रिपोर्ट. संजीव कुमार