पलामू(PALAMU): पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए है. सभी JJMP उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए है. पलामू जिले में चल रहे विकास कार्यों को उग्रवादी निशाना बनाने वाले थे. दहशत दिखा कर लेवी वसूली करने का प्लान उग्रवादियों ने बनाया था. लेकिन पुलिस ने सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया है. तीनों उग्रवादियों की गिरफ़्तारी सतबरवा थाना क्षेत्र से हुई है. इस मामले का खुलासा पलामू ने प्रेस वार्ता कर किया है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. सूचना मिली की हथियार से लैस तीन उग्रवादी बाइक से तुंबगड़ा की ओर जा रहे है. तुंबगड़ा में चल रहे विकास योजनाओं के संवेदक से लेवी की वसूली करने वाले है. सूचना के सत्यापन के बाद सतबरवा पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. जिसमें एक बाइक पर सवार तीन लोग दिखाई दिए. लेकिन पुलिस को देख बाइक वापस मोड कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर सभी को दबोच लिया गया. उग्रवादियों की तलाशी लेने पर एक राइफल, देशी कट्टा,छः राउंड जिंदा गोली, तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया.जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को उग्रवादियों से पूछताछ में कई जानकारी मिली है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अन्य उग्रवादियों की भी तलाश जारी है.बता दे कि माओवादियों का प्रभाव कम होने के बाद पलामू में छोटे संगठन अपना पैर जमाने में लगे है. लेकिन पुलिस अलर्ट पर है. इसका फायदा भी मिल रहा है.