जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां साकची आमबगान के पास तेंदुए की खाल की तस्करी करने के मामले में तेंदुए का शिकार करनेवाले तीन शिकारियों को वन विभाग की टीम ने डालटनगंज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जाकीर, मास्टरमाइंड एक अन्य शामिल हैं, जबकि एक शिकारी की पूर्व में मौत हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वन विभाग ने जाल-फांस, जानवरों के खाल हिरण का सिर, खरगोश की हड्डी, सियोल का दांत के अलावा वन उत्पाद बरामद किया है.
वन विभाग ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है
आपको बताये कि रेंजर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से डाल्टनगंज में छापेमारी कर रही है थी. इस दौरान कुल 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया. दो तस्कर भागने में सफल रहे. आरोपियों ने डाल्टनगंज के जंगल से ही तेंदुए का शिकार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि राजस्थान से जानवरों का शिकार करने की ट्रेनिंग ली थी. कई सालों से डाल्टनगंज के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार कर रहे थे. तेंदुए का शिकार करने के बाद खाल को जमशेदपुर भेजा गया था. यहां से खाल को तस्कर विदेश भेजने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही वन विभाग ने खाल को बरामद कर लिया.
पढ़े पूछताछ में क्या हुआ खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि जानवरों का शिकार करने की ट्रेनिंग राजस्थान से ली थी. 15 अगस्त को वन विभाग की टीम ने सोनारी के अशोक विश्वकर्मा, चाईबासा के साम कुजूर और पिंटू कुजूर को गिरफ्तार किया था. खरीददार बनकर वन विभाग ने इस मामले का खुलासा किया था. सोनारी के अशोक से संपर्क कर तेंदुए की खाल डेढ़ करोड़ रुपए में बेचने की डील हुई थी. अशोक पैसे लेने आम बगान पहुंचा, जिसके बाद वन विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया.अशोक से पूछताछ में उसने बताया कि डाल्टनगंज के शिकारियों ने उसे खाल उपलब्ध कराया था.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा