रांची (RANCHI): नक्सली संगठन पीएलएफआई के सब जनरल कमांडर जेठा कच्छप और दो अन्य उग्रवादियों को आज कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि कोर्ट द्वारा साल 2011 के मामले में यह सजा सुनाई गई है. जज एस एम शहजाद की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार साल 2011 में जमीन विवाद के मामले में राम उरांव और उनकी पत्नी की हत्या रांची जिले के लापुंग में कर दी गई थी. इस घटना में पीएलएफआई के उग्रवादी जेठ कच्छर औऱ चार अन्य का नाम सामने आया था. वहीं लापुंग थाना की पुलिस इस मामले में अभी तर दो अभियुक्तों को नहीं पकड़ पाई है. वे अभी तक फरार चल रहे हैं.
जमीन पर जबरन कब्जा जमाने के लिए पीएलएफआई के उग्रवादियों ने रैयत राम उरांव को पहले बहुत धमकाया था. जब यह तैयार नहीं हुए तो फिर राम उरांव और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. मालूम हो कि पीएलएफआई का सुप्रीम दिनेश गोप भी एनआईए और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में नेपाल से पकड़ा गया है. फिलहाल वह जेल में है. पुलिस महकमा के अधिकारियों के अनुसार पीएलएफआई अब खात्मा नजदीक है.