गुमला(GUMLA): गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में शुक्रवार को हुई तीन लोगों की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जमीन विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद में भाई-भाई में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि टांगी से चार लोगों को काट दिया गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही थी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गया था.
विवादित जमीन पर फुटकल का पेड़ बना हत्या की वजह
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वजों द्वारा अपनी जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया था. उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाईयों की बीच विवाद चल रहा था. विवाद भी इतना बढ़ा कि एक भाई दूसरे के खून के प्यासे हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार