टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन ने मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है. इसे लेकर रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपबंत सिंह पन्नू ,जो फिलहाल अमेरिका में रहता है, उसने यूट्यूब के माधयम से सीपीआई (माओवादी) से यह आह्वान किया है. उसकी मांग है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा किया जाए. इसके साथ ही उसने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टॉक को मैच नहीं खेलने देने की धमकी दी है. गुरूपबंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से यह कहा है कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट नहीं होने देना है.
Breaking News:- रांची में होने वाले इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट को रद्द करने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर धुर्वा थाने में केस दर्ज
Published at:20 Feb 2024 03:58 PM (IST)