रांची(RANCHI): हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग आज बुधवार को मूरी जंक्शन पर पहुंचकर रेल चक्का जाम कर दिया है. आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आज ये लोग मूरी जंक्शन पर एक बार फिर गोलबंद हुए हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुड़मी समाज के लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. इनका कहना है कि कुड़मी को आदिवासी में शामिल किया जाए. इन्हें ST का दर्जा दिया जाए. बता दें कि इनकी मांगे काफी लंबे समय से चल रही हैं. रेल चक्का जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. आवागमन बाधित हो जाता है इसलिए कुड़मी समाज के लोगों ने पूर्व से ही घोषणा की थी कि 20 सितंबर को वे अपनी मागों को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.
कुड़मी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने क्या कहा
मुरी रेल टेका आंदोलन के लिये आंदोलनकारी झारखंड मोड़ सिल्ली से मुरी स्टेशन पहुँच चुके हैं. कुड़मी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि सरकार जितनी तत्परता और ताकत से आंदोलनकारीयों को रोकने का प्रयास कर रही है उतनी तत्परता उन्हें आदिवासी का दर्जा दिलाने में लगाती तो आज सड़क और रेल लाईन में उतरने का जरुरत ही नहीं होती. बता दें कि कुड़मी विकास मोर्चा ने 20 सितंबर से झारखंड के मूरी रेलवे स्टेशन, गोमो रेलवे स्टेशन, नीमडीह रेलवे स्टेशन और घाघरा रेलवे स्टेशन के अलावा ओडिशा के हरिश्चंद्रपुर रेलवे स्टेशन, जराइकेला रेलवे स्टेशन और धनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की थी.