टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए. उनके घरों को लूटा गया है और आग लगा दी गई. हिंसा की ऐसी डरावनी तस्वीर और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी. डरे सहमें काफी संखया में हिंदू अपना सब कुछ छोड़कर सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ चले गए. हालांकि काफी समझाने के बाद सभी हिन्दुओं को वापस भेजा गया. इसी बीच अपने उपर बाइट हुए हिंसा के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने ढाका में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हजारों कि संख्या में हिंदू ढाका में जमा हए और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए हरे कृष्णा-हरे राम के नारा भी लगाए.
Hare Krishna Hare Krishna, Krishna Krishna Hare Hare...
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 9, 2024
This is how Bangladeshi Hindus organise a peaceful protest against the Hindu genocide in Bangladesh...
Stay united. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/OO4W3VsF4P
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढाका के शाहबाग चौक पर हजारों लोग जमा हुए और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने हरे कृष्णा-हरे रामा के नारे भी लगाए. प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं का कहना है कि दिनाजपुर में कई हिंदुओं के घर को जला दिया गया है. साथ ही प्रदर्शन में हिंदू समुदाय ने मांग की है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्थापना की जाए, अल्पसंख्यक संरक्षण आयोग का गठन, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और संसद में अल्पसंख्यकों के लिए 10 फीसदी सीटें रखने की मांग की.