☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

ट्रेन पर पत्थरबाजी करनेवाले हो जाएं सावधान, रेलवे विभाग ने गठित किया टीम, पकड़े जाने पर जाना होगा जेल

ट्रेन पर पत्थरबाजी करनेवाले हो जाएं सावधान, रेलवे विभाग ने गठित किया टीम, पकड़े जाने पर जाना होगा जेल

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):कुछ दिनों से असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ चुकी है.जहां रेलवे की संपत्ति को नुकसान हो रहा है, तो वहीं निर्दोश यात्रा करनेवाले लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है.वंदे भारत एक्सप्रेस हो या कोई और भी एक्सप्रेस लगातार इन ट्रेनों पर कहीं ना कहीं पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे ट्रेनों के बोगी के शीशे टूट जाते हैं, पत्थर जाकर यात्रियों को लग रहे हैं, कई यात्री भी घायल हो रहे हैं. ऐसी घटनाओं से जहां रेलवे विभाग को बड़ा नुकसान होता है तो वहीं यात्रियों को भी गंभीर चोट आ रही है, ऐसी घटनाओं के बाद ट्रेनों को रोक दिया जाता है स्टेशन पर यात्रियों का इलाज करवाया जाता है.

पिछले तीन महीने से बढ़ चुकी है पत्थरबाजी की घटनाएं

हालांकि एक तरफ ऐसी घटनाओं से जहां रेलवे विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रही है, तो दूसरी तरफ यात्रियों में भी डर का माहौल है. अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे विभाग ने तैयारी कर ली है. एक टीम का गठन किया गया है जो वैसे लोगों पर नजर रखेगी , पकड़े गए तो कार्रवाई के साथ साथ जेल जाना होगा. जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा. लगातार 3 महीने में 14 घटनाओं से रेलवे विभाग और यात्री भी परेशान  है.

पत्थरबाजी से यात्रियों में डर का माहौल

वहीं ऐसी घटनाओं से रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों में भी काफी डर का माहौल रहता है. इन लोगों का कहना है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ कहीं यात्रा करते हैं और ऐसी घटनाएं हो जाती है तो उनको बीच रास्ते में उतरकर इलाज करवाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है.वहीं दूसरी तरफ रेलवे विभाग को भी बड़ा नुकसान होता है.ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जो अपने ही परिवार के सदस्य की यात्रा में भीड़ डालते है.

पढ़ें पत्थरबाजी से निपटने के लिए रेलवे ने क्या इंतजाम किया है

चक्रधरपुर रेल डिवीजन में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थम नहीं रही है. रेलवे ने पत्थरबाजी रोकने के लिए कई कदम उठाए है.इसमे रेलवे ट्रैक के किनारे आरपीएफ जवानों की गश्ती विशेष टीम बनाकर आरोपियों की धड़-पकड़कर स्थायी नियुक्ति से लेकर रेलमित्र बनाकर समझाने तक जैसे कदम है. इसके बावजूद असामाजिक तत्व पत्थरबाजी से बाज नहीं आ रहे है.पिछले 3 महीने में ही लगभग दो दर्जन पत्थरबाजी की घटना हुई है. इसमे स्टील एक्सप्रेस से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस भी पत्थरबाजं का शिकार हो चुकी है. घाटशिला डांगुवापासों व मनाहरपुर स्टेशनों के बीच पत्थरबाजी की गई, इससे दो यात्रियों को आंशिक चोट भी लगी थी, कोच समेत इंजन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि, जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक, टाटानगर, आदत्यपुर, घाटशिला मनोहरपुर, डागुवापासा एवं अन्य स्टेशनों की आरपीएफ ने ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के आरोप में कई आरोपियों को जेल भेजा गया है, वहीं, अन्य घटनाओं में केस दर्ज कर शिनाख्त में जुटी है.

किसी हाल में नहीं बच पायेंगे पत्थरबाज

अब एक नई टीम का गठन कर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. जिसमे आरपीएफ जवान, स्टेशन मास्टर, सिग्नल बॉय, फाटक के पास स्थानीय पांच लोगों की टीम ऐसे लोगों पर नजर रखेगी,  साथ ही साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिलेगा. अब पत्थरबाज बक्से नहीं जाएंगे, अगर वह सोच रहे हैं कि पत्थर बाजी करके बच जाएंगे तो वह उनकी गलतफहमी होगी.पत्थरबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए  जिला पुलिस भी रेलवे विभाग का सहयोग करेगी, क्षेत्र में जितने फाटक होंगे. वहां से सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस पेट्रोलिंग करेगी. सिविल ड्रेस में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके पीछे कौन गिरोह काम कर रहा है.अब आसामाजिक तत्व के लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे के साथ अब जिला प्रशासन भी एक्शन में दिखेगा.

पढ़ें ट्रेनों पर कब-कब हुई पत्थरबाजी

1:29 जनवरी कों हुजूर साहिब नादेड़ से संतरागाछी पर पथराव.

2:24 जनवरी को उत्कल एक्सप्रेस पर चक्रधरपुर के पास  पथराव.

3:20 जनवरी कों स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर गालूडीह से राखामाइस के बीच पथराव.

4:6 फरवरी कों कर्मभूमि एक्सप्रेस पर पथराव.

5:27 मार्च साउथ बिहार एक्सप्रेस पर पथराव .

6:29 मार्च बहापुर टाटा बंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन बोगी की खिड़की टूटी.

7:26 दिसवर 2024 को वदेभारत ट्रेन राउरकेला हावडा पर पौसेता के पास पथराव.

8:24 दिसंबर 2024 को महादेवशाल के पास टाटानगर से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव.

9:21दिसवर को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पर सौनाखान के आगे खरासीया क पास पयराव.

10:27 अक्टूबर को टाटा-बरहमपुर वंदे भारत टरेन पर 24 घंटे में तीन बार पथराव हुआ. डागवापोशी, चाईबासा और मालुका स्टेशन के पास पथराव.

11: तीन  20024 के टाटानगर-पटना वंदेभारत टेन पर कोडरमा के पास पास पथराव.

12:30 सितंवर को मुंवई-हावढ़ा सुपरफास्ट ट्रेन पर आसान बनी के पास पथराव.

13:30 सितंदर कों राहुलकेला-पुरी.

वंदे भारत ट्रेन पर झारसुगुड़ा के पास पथराव.

14:23 सितंबर को बरहमपुर-टाटा.

वंदे भारत ट्रेन पर खदां रोड स्टेशन के पास पथराव.

15:18 सितंबर कों टाटानगर-वरहमपुर ट्रेन पर खर्दी स्टेशन के पास पथराव.

16:10 सितंवर को टाटा-पटना वंदे भारत ट्रैन पर गया के पास ट्रायल के दौरान पथराव.

17:22 जुलाई कं गोविदपुर आसनवनीं के बीच रांची-हावडा वंदे भारत ट्रनपर पर पथराव.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Published at:17 Apr 2025 05:52 AM (IST)
Tags:vande bharat train railway department Pelting stones on trains tatanagar railway station trending news viral news jharkhandjharkhand newsjharkhand news todayjamshedpurjamshedpur news jamshedpur news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.