- News Update
- Jharkhand News
साहिबगंज: साहिबगंज जिले में राजमार्ग परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. जिले के एसपी अमित सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जो कि 31 जनवरी तक चलाया जाएगा. एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सड़क पर दारू पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वहीं, इस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन सड़क पर चलने वाले यात्रियों को रोक कर उन्हें सड़क सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दे रही है. साथ ही हेलमेट व सीटबेल्ट सहित कई अन्य नियमों को लेकर लोगों को पुलिस प्रशासन जागरूक भी कर रही है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

