जमशेदपुर: अब तेज रफ्तार में गाड़ी चला कर रील बनाने और स्टंट करने वालों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस सख्त हो गई है. साथ ही स्टंट करने वालों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. इसी के तहत आज बुधवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सात युवकों पर कार्रवाई की. सभी सातों युवकों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना और सातों के ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है. इनमें से 2 युवकों के बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
फिलहाल सातों युवकों के फोन से रील को डिलीट कर पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया है. वहीं, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने साफ कहा है कि इस तरह के स्टंट करने वाले या फिर रेस ड्राइव करने वाले लोग सावधान हो जाएं नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी और नहीं मानने वालों को जेल भी भेजा जाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा