जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कर्नाटक का युवक देश भर में योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इस भागदौड़ की समय में लोग अपने स्वास्थ्य पर काफी कम ध्यान दे पाते हैं. ऐसे में बीमार लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और लोग अस्वस्थ होते जा रहे हैं. ना लोगों को अपने डाइट का ख्याल रहता है एक्सरसाइज करने का समय. इन सबके बीच यह जरूरी है कि हम अपने दिनचर्या में कुछ पल योग के लिए निकालें. योगा करने से अनगिनत फायदे होते हैं ये एक चीज कई बीमारियों का निवारण है. देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने न केवल योगा को अपनाया है बल्कि वह अपने साथ-साथ बाकियों को योगा के लिए जागरूक भी करते हैं. ऐसा ही जागरूकता फैला रहा है ये कर्नाटका का युवक. जिसने जुनून ने मिसाल कायम किया है.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक
कर्नाटक राज्य के मैसूर से एक युवा देश भर में पैदल यात्रा पर निकला चुका है. लगभग पांच हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर युवक झारखंड के जमशेदपुर शहर पहुंचा है. युवक का नाम कृष्णन्म नायक है. देश भर में योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का काम कर रहा है, कृष्णन्म देश भर की यात्रा पर निकला हैं. पीठ पर देश का तिरंगा झंडा लेकर यह देश की एकता का सन्देश भी लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है.अब तक कृष्णन्म ने आठ राज्यों का सफर तय कर चुका हैं और अब वह झारखंड पहुंचा है. विगत वर्ष अक्टूबर के माह में उसने यात्रा की शुरुआत की थी. दो वर्षो में कृष्णन्म 28 राज्यों का सफर तय कर वापस कर्नाटक लौटेगा
पैदल ही तय करेंगे 15 हजार किलोमीटर का सफर
कृष्णन्म के अनुसार योग से शरीर निरोग रहता है, पर्यावरण संरक्षण मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक है. इसी को प्रत्येक देशवासी तक पहुंचाने के लिए उसने इस कठिन यात्रा का मार्ग चुना. कृष्णन्म कुल 15 हजार किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेंगे. और जन जन को योग और पर्यावरण का सगरक्षन का संदेश देने का काम कर रहा है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा