Ranchi:-देवी दुर्गा की अराधना शरदीय नवरात्र में बड़े धूमधाम और विधि विधान से की जाती है. बंगाल, बिहार और झारखंड में तो दुर्गा पूजा को सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. देवी के आगमान से लेकर विदाई तक भक्ति का माहौल इस कदर मन में छाया रहता है, कि क्या बच्चे, बूढे औऱ महिलाएं सभी मां दुर्गा की अराधान में लीन रहते हैं. देवी को विराजने के लिए उनका दरबार बड़ी खूबसूरती से सजाया जाता है. इसके पूजा पंडाल इतने विशाल, भव्य और बेपनाह खूबसूरती समेटे रहती है कि नजरे हटती ही नहीं हैं. रंग-बिरंगे पंडाल को निहारने के लिए आंखे बेइंतहा बेकरार रहती है.
मशहूर है रांची की दुर्गा पूजा
झारखंड की राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा के पंडाल की चर्चा खूब होती है. पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. जिसमें अलग-अलग थीम के आकर लिए सजे-धजे पंडाल तो देखते ही बनते हैं. आज से ही नहीं बल्कि दशकों से रांची की दुर्गा पूजा अपनी अलग चमक बिखेरता आया है. इस बार भी पूजा पंडालों पर तकरीबन 1 अरब रुपए खर्च किए जा रहें हैं. राजधानी रांची के नगर निगम क्षेत्र में इस बार 178 पूजा पंडाल बन रहें हैं, जिसपर 100 करोड़ रुपए लगने की बात कही जा रही है.
रांची के टॉप पूजा पंडालों की लागत
बताया जा रहा है कि बकरी बाजार का पूजा पंडाल महाभारत के चक्रव्यूह के आधारित थीम पर बन रहा है. जिसे बनने में 60 लाख रुपए की लागत लगने का अनुमान है. वही, हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पंडाल श्री नारायण मंदिर अहमदाबाद के तर्ज बनाया जा रहा है. जिस पर 50 लाख रुपए खर्च किए जायगा. तीसरे नंबर पर आर आर स्पोर्टिंग क्लब का पूजा-पंडाल है. जो भगवान बुद्ध की जीवन यात्रा पर आधारित होगी. जिसे बनाने में 42 लाख रुपए खर्च आने का अनुमान है. इसके अलावा सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति, चन्द्रशेखर आजाद पूजा समिति, ओसीसी क्लब पूजा समिति बांग्ला स्कूल, राजस्थान मित्र मंडल सेवा सदन और गाड़ीखाना दुर्गा पूजा समिति भी 20 लाख रुपए से ऊपर के भव्य पंडाल बनवा रही है. जिनके पंडाल भी अलग-अलग आकृति, विषय और संदेश समेटे हुए हैं. लगातार पूजा पंडालों की लागत बढ़ने के पीछे महंगाई है. जो काफी तेजी से बढ़ी है. पहले 10 से 12 लाख में विशाल पंडाल बन जाते थे. लेकिन, आज कम से कम एक अच्छे पंडाल के लिए 20 लाख रुपए की कम से कम लागत तो आ ही जाती है.
15 अक्टूबर से शुरु होगी दुर्गा पूजा
इस महीने 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा शुरु हो जाएगी, इसे लेकर राजधानी के श्रद्धालु काफी उत्साहित है. सभी दुर्गोउत्सव का इंतजार कर रहें हैं. बाहर से आए पंडाल करीगर में अंतिम रुप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते. लगातार वे अपने काम मे जुटे हुए हैं, ताकि वक्त पर पंडाल बन जाए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कारीगरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, उन्हें भरोसा है कि तय वक्त पर पंडाल बने जायेंगे और मां का दरबार सज जायेगा. रांची में समान्यता षष्ठी को पूजा पंडाल खुल जाते हैं.