देवघर(DEOGHAR):इस बार का राजकीय श्रावणी मेला बहुत खास रहने वाला है.चुनावी वर्ष में होने वाली श्रावणी मेला में जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई कोर कसर छोड़ने नही जा रही है.श्रद्धालुओं को इस बार कई सुविधाएं दिए जाने पर जोर शोर से तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.इसको लेकर सभी संबंधित विभाग को मुख्यालय से राशि की आवंटन भी उपलब्ध करा दिया गया है.
हेली सेवा और स्विस कॉटेज से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिला के उपायुक्त विशाल सागर द्वारा 22 जुलाई से 19 अगस्त तक होने वाले श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए लगातार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.उपायुक्त ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला के दौरान देवघर से बासुकीनाथ तक हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि जिन श्रद्धालुओं को समय का अभाव है.वह इसकी सेवा ले सकते है.उपायुक्त ने बताया की झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू करने जा रही है.इन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु स्विस कॉटेज का भी आनंद ले सकते है.इसके लिए मेला क्षेत्र के आसपास रमणीक जगह का चयन किया जा रहा है.स्विस कॉटेज का आनंद उठाने की मंशा पाले हुए श्रद्धालुओं को बहुत कम दर उपलब्ध कराया जाएगा.
इस बार तकनीक पर विशेष फोकस रहेगा
श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम की कई अहम जानकारी श्रद्धालु लेना चाहते हैं.क्राउड के साथ साथ विधि व्यवस्था सहित अन्य जानकारी सटीक उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन इस बार तकनीक का सहारा लेने जा रही है.इसके लिए एक ऐप बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से सटीक जानकारी श्रद्धालुओं को मिल सकती है.जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला में देश विदेश से लाखों लाख श्रद्धालु बाबानगरी आते है.तय रूट लाइन के माध्यम से इनका जलार्पण सुनिश्चित कराया जाता है.इसके लिए जिला ही नही पूरे राज्य से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य पर लगाया जाता है,लेकिन कभी कभी ये अधिकारी और पदाधिकारी अपने कर्तव्य से भटक जाते है.ऐसे में इनपर निगरानी रखने के लिए इस बार बॉयोमेट्रिक हाज़िरी लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकी जिनका ड्यूटी जहां लगा हो वहाँ उनकी उपस्थिति अनिवार्य हो सके.
सुगम और सुरक्षित जलार्पण कराना प्रशासन की प्राथमिकता
22 जुलाई से देवघर में लगने वाली मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम हो जाती है.ऐसे में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाती है.वही जिला प्रशासन द्वारा कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था रहती है.जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पिछले वर्ष से बेहतर इस बार की व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है.श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित जलापर्ण प्रशासन की प्राथमिकता है और उसी के अनुरूप सारी व्यवस्था सुनिश्चित होगी.हालांकि शीघ्र दर्शनम कूपन का दर अभी निर्धारित नही हुआ है।जल्द ही पुरोहित समाज के साथ बैठक कर इसपर भी निर्णय लेने की बात उपायुक्त ने कही.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा