Tnp sports:- भद्रजनों के खेल क्रिकेट की मालामाल लीग इंडियन प्रीमियर लीग की चकाचौंध और बेशुमार पैसा हर किसी को अपनी तरफ खींचती है. यहां मिलनेवाली दौलत और शोहरत को पाने की हसरत हर किसी को रहती है. 2024 में होने वाला आईपीएल झारखंड के क्रिकेट फैंस के लिए भी काफी पसंदीदा और रोमांचक होने वाला है. इसके पीछे वजह लीग के ऑक्शन में तीन झारखंडी क्रिकेटरों का चुना जाना है.
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत नाम कमाया. उनके नाम से ही जल, जगंल और जमीन के प्रदेश झारखंड की भी एक अलग पहचान बनी. उनके कामयाबियों की फेहरिश्त इतनी बेमिसाल रही है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता है. पैसों की लीग आईपीएल में आज भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते है, और पिछली बार भी चैंपियन बना चुके हैं. इस बार नजारा बिल्कुल जुदा है.
इस बार झारखंड से तीन क्रिकेटर्स अलग-अलग फ्रेचाइजी टीमों के लिए चुने गये हैं, इनके चयन से 2024 का आईपीएल काफी रोमांचक औऱ दिलचस्प होने वाला हैं. इन तीनों ने अपने दमदार खेल की बानगी से पहले ही दावेदारी मजबूत रखी थी, जिसके चलते उनके चयन में दिक्कत नहीं हुई और करोड़ों की बोली में खरीदे गये.
आईए बारी-बारी से राज्य के इन तीनों सितारों के बारे गहराई से जानते हैं. जिसने राज्य का नाम अपने खेल के बलबूते रौशन किया.
रॉबिन मिंज- सबसे ज्यादा अगर किसी क्रिकेटर की चर्चा चयन को लेकर हो रही है तो, उसका नाम आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज का है. इस प्लेयर को गुजरात टाइटंस ने जैसे ही खरीदा, उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मिंज राज्य के पहले आदिवासी क्रिकेटर होना का गौरव हासिल किया, जिसने इस पैसे की लीग में अपना जोहर दिखायेंगे. टीम टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा. रांची के नामकुम में रहने वाले रॉबिन मिंज धुरंधर बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी है. उनके रॉल मॉडल महेन्द्र सिंह धोनी ही हैं. रॉबिन मिंज लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में माहिर माने जाते हैं. ताबड़तोड़ बैटिंग से किसी भी बॉलर्स की बखिया उधेड़ सकते हैं. इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का शानदार रिकॉर्ड भी उनकी काबिलयत की तरफदारी करता है. बाएं हाथे के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने झारखंड अंडर-19 ईस्ट जोन टूर्नामेंट के पांच मैचों में 3 शतक ठोक चुके हैं. विदर्भ के खिलाफ 133 रन की पारी उनकी नजर बेहद शानदार रही, जो उन्हें ऊर्जा देती है. रॉबिन के चयन पर पूरा परिवार खुशी से जश्न मना रहा है. क्रिसमस से बेहतर गिफ्ट उनकी नजर में कुछ नहीं हो सकता है.
कुमार कुशाग्र- रॉबिन मिंज की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र भी लाजवाब खेल 22 गज की पट्टी में दिखाते आए हैं. मिंज की तुलना में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूगनी कीमत चुकायी औऱ कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपए में खऱीदा. बोकारो के निवासी कुशाग्र एक बेहतरीन बल्लेबाज है, जिनका फटाफट खेल में अच्छी पकड़ है. मौके की नजाकत देखकर गेंद पर प्रहार करना इनकी ताकत रही है, मुश्किल वक्त में टीम के लिए तारणहार बनते आए हैं. अभी महज 19 साल के इस क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबर्दस्त धमाका किए हुए हैं. 13 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ कुल 868 रन बनाए हैं. जबकि, लिस्ट ए के मैचों में कुशाग्र ने कमाल का खेल दिखाया है. 23 मैचों में एक भी शतक तो नहीं जमाया. लेकिन, सात अर्धशतकों के साथ कुल 700 रन बनाए हैं. आईपीएल में सेलेक्शन होने के बाद कुशाग्र मानते है कि ये एक बड़ी सीढ़ी आगे बढ़ने की है. हलांकि, इतने पैसों में खरीदार मिलने की उम्मीद नहीं जताई थी. खेल के बारे में कुशाग्र मानते है कि दिलीप ट्रॉफी में बेहतर खेलने के बाद टीमों के कॉल आ रहे थे. इससे उम्मीद जगी थी कि आगे की राह बनने वाली है. कुग्राग की चाहत है कि आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी से आगे का मुकाम क्रिकेट में तय करे.
सुशांत मिश्रा – आईपीएल की बोली में झारखंड के दो बल्लेबाजों को गुजरात और दिल्ली की टीम ने चुना. लेकिन, तीसरा नाम गेंदबाज सुशांत मिश्रा का था, जिसे गुजरात टाइटंस 2 करोड़ 20 हजार में खरीदकर अपनी टीम में रखा. बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज सुशांत अपनी सटीक लाइन लेंथ की बदौलत ही विकेट उखाड़ते रहे हैं. सुशांत में प्रतिमा की कोई कमी नहीं है. साल 2020 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इनके बारे में एक दिलचस्प किस्सा ये है कि, जब विश्व कप के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने नेट में बॉलिंग के लिए बुलाया था, इसके बाद उन्हें यकीन था कि आगे की राह इस मालामाल लीग में बनेगी. यकीन तो सुशांत को ऑक्शन वाले दिन भी नहीं था. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी, ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 लाख रुपए जाने का अनुमान जताया था. लेकिन, उनके लिए मुंबई और गुजरात की टीम के बीच जो फाइट दिखी, इससे दिल उनका गदगद हो गया. आखिरकर गुजराट टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख में बोली जीत ली . सुशांत एक उभरते हुए गेंदबाज हैं, इनकी बालिंग से बल्लेबाज भी चकरा जाते हैं. उनके विकेट लेने की रफ्तार लगातार जारी है. इस लेफ्ट आर्म बॉलर ने फस्ट क्लास, लिस्ट ए औऱ टी ट्वेंटी के 21 मैचों में कुल 42 विकेट लिए.
इंडियन प्रीमियर लीग में इन तीनों प्लेयर्स का क्या जलवा रहेगा. ये तो देखने वाली बात होगी. लेकिन, सच्चाई ये भी है कि झारखंड में माही के बाद ये युवा क्रिकेटरों की फौज भी तैयार हो रही है. आईपीएल में झारखंड से पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज की तूफानी बल्लेबाजी की बानगी देखने की बेकरारी होगी. वही कुमार कुशाग्र औऱ सुशांत मिश्रा के प्रदर्शन पर भी निगाहे बनीं रहेगी.