देवघर(DEOGHAR): महाशिवरात्रि के दिन 1994 से शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा शिव बारात निकाली जाती रही है. लेकिन यह पहला मौका है जब इस बारात को झारखंड सरकार द्वारा निकाली जाएगी. पर्यटन विभाग द्वारा भव्य शिव बारात निकालने के लिए पूरी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. शिव बारात महोत्सव समिति द्वारा धरती पर स्वर्ग उतारने की जीतोड़ मेहनत की जा रही है. वही जिला प्रशासन इसके सफल आयोजन को लेकर दिन रात एक कि हुई है. खुद जिला उपायुक्त विशाल सागर इसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं. सोमवार देर शाम उपायुक्त और शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक झा द्वारा बारात रुट लाइन का जायजा लिया गया.
बाबा मंदिर हो या शिव बारात सभी जगह सुरक्षा रहेगा चाक चौबंद
जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और उस दिन देवघर में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना है. देवघर आने वाले श्रद्धालु पहले बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करेंगे फिर शाम को निकलने वाली भव्य शिव बारात के साक्षी बनेंगे. उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर से लेकर रुट लाइन और शिव बारात में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. बताया कि शिव बारात पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाएगी लेकिन इसमें सरकार की प्रतिष्ठा लगी हुई है. इसलिए पूरे शहर में बेहतरीन विद्युत सजावट की गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वही सादे लिबास में भी महिला पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि शहर और मंदिर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे है इसके अतिरिक्त 100 और लगाया गया है जो शिव बारात रूट लाइन की हर गतिविधि को दिखाते रहेगा. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि पर देश विदेश से लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु आएंगे ऐसे में मंदिर हो या बारात रूट लाइन अगर किसी को कोई परेशानी होगी तो वो सीधा कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं, त्वरित समाधान होगा. वही असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है अभी से ही पुलिस द्वारा उनपर दबिश दी जा रही है.
ड्रोन और लेज़र शो का भी होगा आयोजन
उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा निकलने वाली शिव बारात के साक्षी बनने वाले श्रद्धालु बाबानगरी से सुखद अनुभव लेकर अपने घर वापस लौटे इसके लिए पहली बार ड्रोन शो और लेज़र शो की व्यवस्था रहेगी. इससे बाबा मंदिर और शिव बारात की प्रस्तुति जगह जगह की जाएगी. ड्रोन शो और लेज़र शो के माध्यम से देवघर और शिव बारात से जुड़ी इतिहास को देख कर श्रद्धालु जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ इसका आनंद ले सकते है. वही शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक झा ने बताया कि चंदन नगर ही नही स्थानीय लोगो द्वारा स्थापित लाइट की रोशनी सबको अलग आनंद देगी।शिव बारात में देवी,देवता,भूत पिशाच, बैताल, ऋषि मुनियों के अलावा हाथी घोड़ा ऊंट और दर्जनों बैंड बाजा रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा