जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आजादी के बाद पहली बार जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गदरा मुख्य सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है. इस सड़क के शिलान्यास में सैकड़ों ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ शामिल हुए और अपनी खुशी जाहिर की. बता दें कि इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं कर नारा देते हुए वोट का बहिष्कार भी किया था. आज इस सड़क के निर्माण होने की खुशी में गांव वाले ने धूमधाम से विधायक मंगल कालिंदी के साथ शिलान्यास में शामिल हुए और गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण की मांग की.
पांच हजार के आबादी को होगी सुविधा
करीबन एक करोड़ 44 लाख 600 रूपये की लागत से बनने वाली ग्रामीण कार्य विभाग से या सड़क को 6 महीने के अंदर संवेदक को पूरा करना है. इस सड़क के निर्माण से गदरा से टुपूडांग गांव तक पांच हजार के आबादी को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस सड़क पर आसपास के लाखों लोगों का आवागमन आसान हो पाएगा. लोगों ने इस सड़क के निर्माण से राहत महसूस की है.
मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी होती थी परेशानी
ग्रामीण बताते हैं कि इस जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी दूभर था. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए काफी परेशानी होती थी. कोई भी यात्री वाहन इस गदरा से टुपूडांग गांव तक नहीं आना चाहते था. आज इस सड़क के शिलान्यास उन्हें उम्मीद है कि एक बेहतर सड़क मिलेगा और लोगों की पुरानी मांगे पूरी होगी. आजादी के बाद से अब तक की सड़क का निर्माण नहीं हो सका था जिसे भी खासा परेशान थे.
सड़क बनवा कर मैं खुश हूं - विधायक
लोगों की पुरानी मांगे सड़क शिलान्यास वीर शहीद निर्मल महतो चौक गदड़ा में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. गदड़ा पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ता और लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी का भव्य स्वागत किया. सड़क का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि चुनाव के पूर्व मैंने वादा किया था कि आजादी के बाद से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन मैं विधायक बनने के बाद इस सड़क का निर्माण हर हाल में करवा लूंगा, आज इसका शिलान्यास कर काफी खुश हूं. इस सड़क को लेकर मैंने सदन में भी बात उठाई थी और मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस सड़क का निर्माण करवाने की बात रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और इस ढाई किलोमीटर सड़क को स्वीकृति दिलवाई. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
