रांची(RANCHI): राजधानी रांची से लापता बच्चों का सुराग 7 दिन बाद भी नहीं मिला. पुलिस जांच कर रही है लेकिन अब तक हाथ खाली है. ऐसे में अब एक तरफ परिजनों के सब्र का बांध टूटने लगा तो दूसरी तरफ रक्षा राज्य मंत्री ने पुलिस पर सवाल उठाया है. पूछा की आखिर सुरक्षित कौन है. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया. तभी ऐसी घटना होती है.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ परिजनों से मिलने पहुंचे और माँ बाप को हिम्मत दी. लेकिन दूसरी तरफ इस घटना पर अब तक पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. संजय सेठ ने पूछा की आखिर रांची में सुरक्षित कौन है. ऐसा तब ही होता है जब पुलिस का इकबाल खत्म हो जाता है. पुलिस काम कैसे कर रही है. इसका नमुमा दिखा है. दिन दहाड़े दो बच्चें लापता हो जाते है. लेकिन अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने एसपी से भी बात की और पूछा की आखिर अब तक क्या मिला. जांच कहां तक पहुंची है. जिसपर एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चे बरामद होंगे. वहीं इस घटना पर अब स्थानीय लोग आक्रोशित होने लगे है. कई लोगों ने कहा कि नेता मंत्री के बच्चे होते तो पुलिस तुरंत एक्शन में आती. गरीब का बच्चा है इसी लिए इतने दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.
बता दे कि दो जनवरी से रांची के सबसे सुरक्षित इलाके से दो भाई बहन लापता है. अंश और अंशिका घर से बिस्किट लेने निकले थे. जिसके बाद वापस नहीं लौटे. दोनों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है.
