धनबाद(DHANBAD): धनबाद की झरिया, किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. इस शहर के लोग जमीन के नीचे आग के ऊपर बिंदास जिंदगी जीते है. यह शहर अब ऐसा हो गया है कि लड़की के साथ अगर छेड़खानी हो और लड़की उसका विरोध करें तो मनचलों का हुजूम पहुंचकर लड़की की पिटाई कर देता है. मतलब दबंगता की सारी हदें पार. ऐसा ही शुक्रवार की सुबह झरिया चिल्ड्रन पार्क में हुआ है. इसका वीडियो शनिवार को हाथ लगा है. वीडियो में जो दृश्य दिख रहे हैं, वह फ़िल्मी तो है ही , किसी को भी शर्मसार करने के लिए काफी है. दरअसल हुआ यह कि झरिया चिल्ड्रेन पार्क में शुक्रवार को सुबह टहल रही लड़की से एक मनचले युवक ने बदतमीजी शुरू कर दी.
विरोध करने पर करने लगे पिटाई
युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. उस मनचले युवक का वहां मौजूद अन्य उसके साथियों ने साथ दिया और सभी मिलकर लड़की को पीटने लगे. हालांकि कुछ युवकों ने मनचलों को रोकने की कोशिश भी की. उस वक्त पार्क में एक बुजुर्ग भी टहल रहे थे. उन्होंने लड़की की पिटाई पर शोर मचाया, किसी ने तत्काल झरिया पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस भी त्वरित कार्रवाई की लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मनचले भाग खड़े हुए. थाने में इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ऐसे मनचलों पर नजर बनाए हुए है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सुबह और शाम को महिलाएं, युवतियां और बच्चे पार्क में टहलने के लिए आते है. सुबह मॉर्निंग वॉक के समय लड़कियों की संख्या अधिक होती है. मनचले भी वहां पहुंचते हैं और उसके बाद लड़कियों के साथ बदतमीजी करते है. एक महीना पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. लड़की के साथ बदतमीजी का जब एक युवक ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई थी. लोग बताते हैं कि झरिया चिल्ड्रेन पार्क में मनचलों की वजह से टहलने जाने वालों की संख्या लगातार कम रही है.
पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए मनचले
इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा गया था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए थे. कोई शिकायत नहीं मिली है, पुलिस ऐसे शरारती तत्वों पर नजर बनाए हुए है. अभी हाल ही में झरिया चिल्ड्रेन पार्क का सौन्द्रीयकरण किया गया है. इसके बाद बाद टहलने वालों की संख्या बढ़ी है लेकिन मनचलों की सक्रियता की वजह से लोगों को पार्क की सुंदरता का जितना लाभ मिलना चाहिए नहीं ले पा रहे है. पुलिस के लिए भी यह एक चुनौती है, अगर मनचलों के कारण महिलाएं टहलना छोड़ दें, बच्चियां स्कूल जाना छोड़ दें तो फिर पुलिस किस काम की रह जाएगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
