धनबाद(DHANBAD): आषाढ़ में इस तरह की गर्मी. हो सकता है कि पहले ऐसे हालात आषाढ़ के महीने में पैदा नहीं हुए हो, लेकिन 2023 में तो पैदा हो ही गए हैं. इस महीने में किसान धान की फसल लगाने के लिए परेशान रहते थे. लेकिन इस वर्ष तो वर्षा की अभी कई दिनों तक कोई संभावना नहीं है. वैसे मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 11 जून को बारिश हो सकती है. खैर ,अगर बारिश तेज हुई तो किसान धान का बिचड़ा खेतों में डालेंगे. उसके बाद धान की रोपाई शुरू हो सकती है. लेकिन आषाढ़ महीने के इस गर्मी ने सब कुछ तबाह और परेशान कर दिया है.
गर्मी के साथ बिजली संकट से पूरा झारखंड परेशान
कोयलांचल की बात करें तो गर्मी अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है. तापमान 43 डिग्री के आसपास चल रहा है. संभावना है कि यह तापमान और आगे चढ़ेगा. ऐसे हालत में रहने वाले लोगों की क्या दशा होगी, यह सोचनीय बात है. इसी में बिजली संकट और पानी संकट लोगों के प्राण ले रहे हैं. बिजली संकट से पूरा झारखंड परेशान है. धनबाद के कारोबारी तो रात के 9 बजे के बाद दुकानें बंद कर लेते हैं. उनका कहना है कि गर्मी के सीजन में रात में ही ग्राहक दुकान पहुंचते हैं, लेकिन बिजली संकट के कारण जल्द ही दुकान बंद कर देना पड़ता है. पानी की भी वही स्थिति है. कोयलांचल के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि बोतलबंद पानी की मांग दोगुनी से भी अधिक हो गई है. लोगों को खाने पीने में जितना खर्च होता है ,उतना ही पैसा पानी के लिए खर्च करना पड़ता है. कुल मिलाकर आषाढ़ की इस गर्मी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है. लोग बीमार भी उसी अनुपात में पड़ रहे हैं. जिनके घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनकी हालत और भी खराब है. अब तो मौसम पर ही लोगों की आस टिकी हुई है. देखना है मौसम कब मेहरबान होता है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो