देवघर (DEOGHAR) : देवघर के जसीडीह स्थित पागल बाबा राधा कृष्ण मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बीती रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चोर मंदिर में घुसे और वहां मौजूद दो दानपेटी में रखे नगद और आभूषण पर पहले हाथ साफ किया. इसके बाद राधा-कृष्ण दोनों के चांदी का बड़ा मुकुट, चांदी का चरण पादुका, दोनों का छोटा चांदी का मुकुट, चांदी का कटोरा और अन्य चांदी के सामान लेकर फरार हो गये. सुबह 5 बजे जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो दानपेटी सहित अन्य मुकुट और चांदी के आभूषण गायब देख अचंभित हो गए. इसकी जानकारी जसीडीह थाना पुलिस को दी. थाना से पुलिस कर्मी तुरंत पहुंच पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गए.
रिपोर्ट-ऋतुराज