गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में एक तरफ जहां देर रात एसपी कुछ इलाकों में दौरे पर निकलें तो वहीं दूसरी तरफ चोरों ने अंधेरे का फायदा उठा कर 5 घरों में अपना हाथ साफ कर लिया. चोरों ने 5 घरों से नगदी सहित 10 लाख तक के जेवर चुरा लिए. घटना बिरनी के भरकटृटा ओपी के गुरहा गांव में घटित हुई है. यहां चोरों ने पॉवर कट का फायदा उठा कर पांचों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम और बिरनी थाना प्रभारी व भरकटृटा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
80 हजार के बर्तन भी उठा ले गए चोर
बता दें कि, अपराधियों ने मंगलवार 7 जनवरी की देर रात गुरहा गांव के जिन पांच घरों में 10 लाख की संपति की चोरी की है उसमें रिटायर्ड टीचर भागीरथ विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा और इनके छोटे भाई नारायण विश्वकर्मा, सहदेव महतो और हरिहर यादव का घर शामिल है. जानकारी के अनुसार तीनों भाई रिटायर्ड टीचर भागीरथ, केदार और नारायण विश्वकर्मा के घर से अपराधियों ने 4 लाख रुपए के जेवर और तीनों के घर में रखे 50 हजार रुपए नगद की चोरी की है. साथ ही तीनों के घर से 80 हजार के बर्तन समेत अन्य कीमती सामानों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. वहीं, सहदेव यादव और हरिहर यादव के घर से चोरों ने 6 लाख के जेवर के साथ नगद की चोरी की है.
भागीरथ विश्वकर्मा का कहना है कि, वे सभी रात में खाना खा कर सो गए थे. ऐसे में जब सुबह आंख खुली तो पाया कि तीनों भाइयों के घर के कमरों का ताला टूटा हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि, रात में किसी तरह की आवाज भी सुना नहीं पड़ी. वहीं, यही हाल सहदेव यादव और हरिहर यादव के घर पर भी हुआ. दोनों घर में सोए हुए थे और दोनों के घर पर चोरी की घटना हो गई और उन्हें भनक तक नहीं लगी.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक