दुमका (DUMKA) : दुमका जिला हमेशा से बंद घर चोरों के निशाने पर रह है. शहर और आस-पास के गांव में हाल के कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं हुई है. जब चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले दर्ज भी हुए लेकिन अनुसंधान के नाम पर महज खाना पूर्ति ही मानी जायेगी क्योंकि अधिकांश मामले फइलों में सिमट कर रह गयी. नतीजा यह हुआ कि अब बंद घर मे चोरी करने के लिए चोर काली रात का इंतजार नहीं करते बल्कि दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने लगा है.
दिन के उजाले में चोर घटना को दे रहे अंजाम
ताजा मामला मुफस्सिल थाना के हवाई अड्डा रोड लखिकुंडी का है. जहां चोरों ने दिन के उजाले में एक बंद घर को निशाना बनाया और लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकद लेकर आराम से चलते बना. घर शहर के प्रसिद्ध मंदिर धर्म स्थान मंदिर के तीर्थ पुरोहित नेपाल झा का है. जानकारी के अनुसार नेपाल झा परिवार के तमाम सदस्य दोपहर में अपने दूसरे घर चले गए थे. लौट कर आने पर चोरी की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे. मामले की जानकारी घर के मालिक से ली. इस बीच डीएसपी मुख्यालय बिजय कुमार भी मौके पर पहुचे कर मामले की जांच में जुट गए है.
पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी घटना स्थल पर पहुंचे
धर्म स्थान मंदिर के तीर्थ पुरोहित के घर चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने पहुचीं. परिजनों को सांत्वना दिया और लॉ एंड आर्डर के मामले पर प्रशासन पर बरस पड़ी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. दिन दहाड़े बंद घर मे चोरी हो जाना कई सवालों को जन्म देती है.
जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना ओर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनोती है. देखना दिलचस्प होगा कि चोरी की इस वारदात का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है.
रिपोर्ट. पंचम झा