दुमका(DUMKA):दुमका में चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहे है. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने और कांड के अनुसंधान में गति लाने के उद्देश्य से शहर के चौक चौराहे पर सीसीटीवी लगाए गए. इसके बाबजूद चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.बीती दो रातें दुमका चोरों के नाम रहा. छठ महापर्व में शहरवासी भक्ति भाव मे लीन रहे तो चोरों के लिए काम आसान हो गया. बीती रात नगर थाना के हीरो शोरूम के पीछे एक बंद घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के मालिक संजय कुमार परिवार के सदस्यों के साथ छठ महापर्व मनाने देवघर गए थे. तो बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
देवघर छठ मनाने गया था पूरा परिवार
सुबह आस पास के लोगों ने जब मेन गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना घर के मालिक को दी.सूचना मिलने पर जब संजय कुमार दुमका पहुंचे, तो देखा कि उनके घर से लैपटॉप, मोटर और जेवरात की चोरी की सूचना है.वहीं उनका कहना है कि उनकी पत्नी के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है.
लैपटॉप, मोबाइल, जेवरात और नकद के साथ कार भी ले उड़े चोर
दूसरी घटना शनिवार देर रात की है. अति सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन के समीप एक सेवा निवृत्त प्रोफेसर के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ताज्जुब की बात तो यह है कि गृह स्वामी सेवानिवृत्त प्रो. नरेश चंद्र यादव घर मे सोए थे और चोर घटना को अंजाम देता रहा. ना केवल कमरे से लैपटॉप, मोबाइल, जेवरात और नकद की चोरी की बल्कि गराज में खड़ी बलेनो कार को भी अपने साथ लेते गया. रविवार की सुबह जब गृहस्वामी की नींद टूटी तो समान बिखरा पड़ा देख चोरी की घटना का पता चला. कमरे से बाहर निकलने पर गराज में खड़ी कार को नहीं देख कर इनके होश उड़ गए. सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट गई है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.
चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कई प्रयास किए गए
छठ महापर्व में जिस तरह आम से लेकर खास तक घरों को बंद कर छठ घाट जाते हैं, और घंटो घाट पर समय बिताते हैं, उसे देखकर चोरी की अन्य वारदात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हो सकता है शाम तक कुछ और आवेदन थाना तक पहुंचे, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर चोरों का आतंक कब समाप्त होगा. इसमें कोई शक नहीं कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कई प्रयास किए गए. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चौक चौराहे पर सीसीटीवी लगवाए. शहर में रात्री गस्ती बढ़ाई गई, कार्य मे लापरवाही के आरोप में थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी को दंडित भी किया गया। इसके कुछ परिणाम भी सामने आए.
जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक छिनतई की घटना लगातार हो रही है
हाल ही में पुलिस ने इंटर स्टेट कार चोर गिरोह के 6 सदस्यों को दुमका एवं बिहार से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. चोरी के 6 कार को भी बरामद किया. लोगों को लगा कि अब कार चोरी पर अंकुश लगेगा लेकिन पुलिस लाइन के समीप सेवानिवृत प्रोफेसर के घर से कार चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दिया है. गृह चोरी के बहुत कम मामलों का उद्भेदन हो पाता है. अधिकांश मामलों में फाइलें धूल फांकती रहती है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक छिनतई की घटना लगातार घटित हो रही है जिसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा