धनबाद(DHANBAD) : 205 किलो की बिच्छू की प्रतिकृति धनबाद के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है. बिच्छू की ही प्रतिकृति क्यों ,इसके जवाब में बताया गया है कि गंदगी बिच्छू के डंक की तरह होती है. जो हमारे स्वास्थ्य को लगातार खराब करती है. हमें पता भी नहीं चलता और हम गंभीर बीमारियों से जकड़ जाते है. फिर तो बीमारी और डॉक्टर के चक्कर से घर- परिवार परेशान हो जाता है. बिच्छू की यह प्रतिकृति धनबाद नगर निगम कार्यालय के पास स्थापित की गई है. दो सफाई मित्र भी बनाए गए है. खासियत यह है कि यह सभी वेस्ट मटेरियल से बने है. इसे देखने के लिए लोग पहुंचते हैं, प्रभावित होते हैं, सेल्फी लेते है. आपस में चर्चा करते है. नगर निगम परिसर में स्वच्छता ही असली सेवा है, को दर्शाते हुए लगभग 140 किलो वेस्ट मटेरियल से सफाई मित्र और 85 किलो वेस्ट मटेरियल से कचरा ढोने वाले सफाई मित्र की आकृति बनाई गई है.
कचड़ा से बनी प्रतिकृति कर रही आकर्षित
बिच्छू की प्रतिकृति भी पुराने लोहे की पाइप और रड से बनाई गई है. इसके पहले भी नगर निगम ने वेस्ट मटेरियल से हाथी तैयार कराया था. जिसे धनबाद क्लब के गेट पर लगाया गया है. इसके अलावे लुबी सर्कुलर रोड पर घुड़सवारी करती महिला की आकृति भी लगाई गई है. गोल्फ ग्राउंड में टैंक भी लगाया गया है. इन सब की विशेषता यह है कि यह सब कचरा से बने हुए है. लेकिन बड़े-बड़े संदेश लोगों को दे रहे है. गंदगी और प्रदूषण को लेकर धनबाद पहले से ही कुख्यात रहा है. इधर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के उपक्रम किये जा रहे है. इसी उपक्रम में ऐसी प्रतिकृति की लगातार निर्माण कराया जा रहा है और उन्हें सार्वजनिक स्थल पर स्थापित कर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो