रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजना ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की छठी किस्त को लेकर नया अपडेट आ गया है. लाभुक महिलाओं के खाते में योजना की छठी किस्त सोमवार 20 जनवरी से आनी शुरू हो जाएगी. पांचवी किस्त के बाद जनवरी में यह दूसरा मौका होगा जब लाभुक महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये पहुंचेंगे. पैसे को लेकर लाभुक बेटी और बहनें बेसब्री से छठी किस्त का इंतजार कर रही हैं. वहीं, सरकार की ओर से पूर्व में ही सभी जिलों को योजना की राशि भी आवंटित कर दी गई है. लेकिन अगर अब तक आपने अपने आधार और राशन कार्ड में यह काम नहीं किया है तो आप योजना की राशि से वंचित हो सकते हैं. तो चलिए बताते है कि आपको करना क्या है और कैसे बिना किसी असुविधा के आप हर महीने योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि सरकार किसी भी योजना को जब जारी करती है तो उसके कई नियम और शर्त होते हैं. लेकिन फॉर्म भरने की जल्दबाजी में इस नियम शर्त को हम देखना ही भूल जाते हैं. जिसका खामियाजा बाद में हमें भुगतना पड़ता है. कुछ नियम और शर्त मंईयां योजना में भी हैं. आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है. लेकिन इसके बाद भी आपको एक काम करना है, जिससे आपका पैसा रुके नहीं.
आधार से लिंक होना चाहिए बैंक अकाउंट
सबसे पहले तो आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. क्योंकि, सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं के पैसे DBT के जरिए लाभुकों के खाते में भेजे जाते हैं. ऐसे में अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो योजना की राशि आपके खाते में नहीं आएगी.
इसके अलावा राशन कार्ड में भी E-KYC की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. वरना योजना की राशि रुकने की संभावना है. ऐसे में योजना की छठी किस्त से पहले अपने बैंक खाते का आधार लिंक और राशन कार्ड की E-KYC जरूर चेक कर लें नहीं तो पैसे आने में देरी हो सकती है.
बता दें कि, राज्य सरकार 56 लाख 61 हजार लाभुकों के खाते में हर महीने 2,500 रुपये भेज रही है. देश की यह सबसे बड़ी योजना है, जिसमें सीधे बेटी-बहन के खाते में सरकार पैसा भेज रही है. लगातार छठा महिना है जब लाभुकों के खाते में खटा-खटा पैसा क्रेडिट होने वाला है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन