रांची - झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. भाजपा के समीर उरांव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. दूसरी सीट कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू की है. हम भाजपा की बात कर रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होने वाली है.
भाजपा चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ
झारखंड बीजेपी चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई. यह नई समिति बनी है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की इसके अलावा बैठक में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी बैठक में शामिल नहीं हो सकीं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर किन नामों पर हुई चर्चा
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी. 11 मार्च तक नामांकन का पर्चा भरा जा सकेगा. 12 तारीख को नामांकन पत्र की जांच होगी. 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.मतदान 21 मार्च को होगा. उसी दिन परिणाम भी आ जाएगा. रविवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिए तीन नाम की चर्चा हुई.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर उरांव के अलावा आशा लकड़ा और अरुण उरांव के नाम पर चर्चा हुई.
पार्टी के विश्वास सूत्रों का कहना है कि एक और नाम प्रवक्ता ज्योति भ्रमर तुबिद के नाम पर भी चर्चा हुई है लेकिन तुलनात्मक रूप से इस नाम पर ज्यादा फोकस नहीं रहा. उल्लेखनीय है कि समीर उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.वर्तमान में उन्हीं की सीट खाली होने वाली है. आशा लकड़ा भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हैं. रांची नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. अरुण उरांव पूर्व आईपीएस अफसर हैं.पंजाब कैडर के आईपीएस रह चुके हैं. वी आर एस लेकर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है. ज्योति भ्रमण तुबिद यानी जे बी तुबिद झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.उन्होंने भी वी आर एस लेकर राजनीति में प्रवेश किया है.वे विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. प्रदेश चुनाव समिति द्वारा अनुसंचित नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम मुहर लगाएगी.इनमें से कोई एक इस बार के राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी हो सकेगा.