गुमला(GUMLA): गुमला में इन दिनों पक्षियों के संरक्षण को लेकर अभियान शुरू किया गया है. जिला प्रशासन व वन विभाग एवं स्वस्थ्य विभाग की पहल से इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमे समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इसमें पूरा सहयोग करने की बात कही है.
इको सिस्टम में पक्षियों की काफी अहम भूमिका
गुमला जिला झारखण्ड का एक ऐसा जिला है, जहां अच्छी खासी मात्रा में जंगल होने के साथ ही हर घर में पेड़-पौधा देखने को मिलता है. जिसके कारण आज से कुछ वर्ष पहले तक काफी संख्या सुबह-शाम व दोपहर में पक्षियों की आवाज सुनने को मिलती थी. लेकिन वर्तमान समय में पक्षियों की आवाज तो छोड़ दीजिए एक दो पक्षी का दर्शन भी होना मुश्किल हो गया है. इस गंभीर मामले को लेकर जिला प्रशासन व वन विभाग आज गौरैया पक्षी दिवस पर पक्षियों के सरक्षण को लॉकर एक पहल शुरू की है. इस दौरान शहर कई लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे. डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने कहा की पक्षियों की हमारे इको सिस्टम में काफी अहम भूमिका होता है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर लोग सोचते हैं कि पक्षियों से हमारे अनाज बर्बाद होते हैं क्योंकि वह उसे खाते है लेकिन वही लोगों को जानकारी नहीं की वहीं पक्षी कई कीड़ो से अनाज को बचाने का काम करते हैं. इसलिए इनके सरक्षण की आवश्यकता है.
स्कूली छात्रों ने डांस कार्यक्रम किया प्रस्तुत
जिला के सूचना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चे भी भाग लिए. जिन्होंने डांस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं उन लोगो ने पेंटिंग बनाकर लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की साथ ही इस अवसर पर कुछ लोगो ने पक्षियों को लॉकर कविता भी सुनाए. वहीं सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने पक्षियों को संरक्षित करने की अहम आवश्यकता की बात कही इस अवसर पर जिला के सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी संजय पांडे ने कहा कि वे लोगो से पक्षियों के संरक्षण को लेकर एक फ़ोटो प्रतियोगिता करेंगे जहाँ लोग अपने घरों के आसपास के पक्षियों की तस्वीर भेजेंगे साथ उन्होंने लोगो से घरों के छत पर पक्षियों के लिए पानी व अनाज रखने की अपील की है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह