धनबाद(DHANBAD): अगले दो महीने झारखंड के बैंकों में रुपयों की बारिश होगी. 80,000 कोयला कर्मियों के एरिया और बोनस का पैसा झारखंड के बैंकों में गिरेगा. वैसे, देश के कुल ढाई लाख कोयला कर्मचारी को लाभ मिलेगा, लेकिन 80,000 तो सिर्फ झारखंड में है. ऐसे में इन कर्मचारियों के खाते में पैसे थोक के भाव में गिरेंगे. कोयला कर्मचारियों के राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता -11 के तहत 23 महीने का बकाया एरियर सितंबर महीने में मिलेगा. अक्टूबर महीने में बोनस का भुगतान भी होगा. यानी अगले 2 महीने में कोयला कर्मियों की तो बल्ले बल्ले रहेगी ही, बैंक भी बम बम रहेंगे. एक अनुमान के अनुसार एरियर के मद में कोयलाकर्मियों को 2 लाख से लेकर 7 लख रुपए तक मिल सकते है.
बोनस के मद में मिल सकते हैं 70 से 80 हजार
वहीं, बोनस के मद में माना जा रहा है कि भुगतान 70 से 80 हजार के बीच होगा. सूत्रों के अनुसार एरियर का भुगतान सितंबर महीने के पहले सप्ताह में ही वेतन के साथ हो सकता है. बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा के ठीक पहले होगा. कोल इंडिया स्तर से एरियर भुगतान का आदेश निर्गत कर दिया गया है. यानी भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 23 महीने के एरियर का एक मुफ्त भुगतान होगा. बोनस के मुद्दे पर अक्टूबर में बातचीत हो सकती है. पिछले साल कोयला कर्मचारियों को 76,500 बोनस मिले थे. इस बार राशि बढ़ सकती है.कोयला कर्मी ,बैंक के साथ साथ बाजार में भी अगले दो महीने खूब रौनक रहेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो