रांची (RANCHI): स्वतंत्रता दिवस के दिन झारखंड के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है. मौसम को लेकर जानकारी देते हुए विभाग ने राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बता दें कि 15 से 18 अगस्त तक राज्य के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. विभाग ने गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा जिले के कुछ हिस्सों में आज हल्के बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की बात कही है. बारिश के दौरान किसी पेड़ के नीचे ना रहें. साथ ही बारिश के दौरान किसान अपने खेतों में ना जाए.
उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुई बारिश
झारखंड में मानसून अभी तक अपेक्षाकृत कमजोर रहा है. हालांकि कही-कहीं हल्की बारिश हुई है. जितनी बारिश की उम्मीद लोग लगा रहे थे, उतना अभी तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. अभी तक राज्य में सामान्य से 37 मिमी कम बारिश हुई है. आंकड़ों की माने तो 1 जून से अब तक सामान्य वर्षापात 627.6 मिमी वर्षा होती है. लेकिन इससे कम 395 मिमी वर्षा ही हुई है. जाहिर है जितना बारिश होनी थी उतनी नहीं हुई है. जिससे किसानों को काफी नुक्सान हो रहा है.