टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं झारखंड में भी अगले कुछ दिन तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है और अलर्ट जारी किया है.आनेवाले दिनों में जो बारिश होगी वह तबाही मचाने वाली हो सकती है. इसके पीछे की वजह बांग्लादेश से झारखंड में प्रवेश करने वाला निमन् दबाव है.मौसम विभाग में भारी बारिश को खतरे को देखते हुए झारखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों के लोगों को रहना होगा अधिक सावधान
झारखंड में आनेवाले दिनों में जिन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन जिलों में देवघर, बोकारो धनबाद जामताड़ा और गिरिडीह शामिल है. इन जिलों में ख़ास तौर पर सेंटर ऑफ डिप्रेशन का असर देखा जाएगा. खास तौर पर झारखंड के चाईबासा जिले के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यहां सेंटर ऑफ डिप्रेशन का अधिक असर देखा जाएगा.
आने वाले दिनों में झारखंड में होगी तबाही की बारिश!
आईएमडी की माने तो समुद्र तट पर एक मानसून का ट्रफ बन रहा है जो जैसलमेर से गुजर रहा है. इसके अलावा एक निम्न दबाव बांग्लादेश के दक्षिण क्षेत्र में भी अपर चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. जिसकी वज़ह से समुद्र तट पर बना निम्न दबाव और मजबूत होकर बंगाल ओडिशा और झारखंड की तरफ तेजी से बढ़ रहा है इसकी वजह से ही आने वाले दिनों में झारखंड में तबाही वाली बारिश हो सकती है.